मर्सिडीज इंडिया ने मर्सिडीज एस क्लास को नए रुप को लॉन्च किया है। इसकी शुरुवात किमत डीजल वर्जन के लिए १.३३ करोड रुपए और पेट्रोल वर्जन के लिए १.३७ करोड रुपए है। एस-क्लास हमेशा मर्सिडीज के खरीदारों में पसंदीदा रही है, और कंपनी ने पिछले १८ सालों में भारत में ६७०० से ज्यादा युनीट्स बेचे है।
इस एस-क्लास मे नए इंजिनस् है। डीजल कार में नई ३.०-लीटर, इन-लाइन, छह-सिलेंडर डीजल मोटर है और पेट्रोल वर्जन में ३.० लीटर वी६ है। डीजल इंजन २८६ एचपी पीक पॉवर और ६०० एनएम पीक टोक़ देता है, जबकि पेट्रोल इंजन के लिए ये आंकडे ३६७ एचपी और ५०० एनएम पर है। दोनों इंजन बीएस- फोर कंपॅटिबल है, और ९-स्पीड जी ट्रॉनिक ऑटोमॅटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।
फेसलिफ्टेड एस-क्लास की सुविधाओं में बाहर की तरफ एलईडी हेडलैंपस, नए टेल-लैंप और सुक्ष्म रि-प्रोफाइलड् बम्पर,और इंटिरियर इन्लेज में १२.३ इंच टचस्क्रीन युनिट, नया लैदर्, वुड ट्रिम ऑपशन और ६४ ऐम्बीअन्ट लाईटिंग ऑपशन्स शामिल है।