क्लासिक लीजंड कंपनी ने भारत में अपने पॉपुलर मोटरसाइकल ब्रैंड येजदी को फिर से लॉन्च करके हुए Yezdi Adventure, Yezdi Scrambler और Yezdi Roadster जैसी 3 शानदार बाइक पेश की है, जो कि लुक और फीचर्स के साथ ही पावर के मामले में भी जबरदस्त है। जहां येजदी स्क्रैंबलर देखने में काफी शानदार बाइक है, वहीं एडवेंचर सेगमेंट में येजदी एडवेंचर अपने लुक और फीचर्स से लोगों को दीवाना बना देगी। वहीं रोडकिंग सेगमेंट में येजदी रोडस्टर पेश की गई है। यानी येजदी ने इंडियन मार्केट में फिर से जबरदस्त एंट्री मारी है।
वहीं Yezdi Scrambler को फायर ऑरेंज, येलिंग येलो, आउटलॉ ओलिव के साथ ही रेबेल रेड, मीन ग्रीन और मिडनाइट ब्लू जैसे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें 2,04,900 रुपये से लेकर 2,10,900 रुपये (एक्स शोरूम) तक है।येजदी स्क्रैम्बलर को डेली कम्यूटटर भी अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें कंफर्टेबल सीट, क्लासिक राउंड फ्यूल टैंक, स्पीडो पॉड, कमांडिंग हैंडलबार पोजिशन, ट्विन एग्जॉस्ट, ऑन-ऑफ रोड टायर्स जैसी खूबियां हैं।
येजदी की इन तीनों मोटरसाइकल में पावरफुल एलईडी हेडलैंप और टेललैंप्स के साथ ही स्टाइलिश टर्न इंडिकेटर लगे हैं। स्क्रैम्बलर और एडवेंचर मॉडल में एलईडी के साथ ही स्डैंडर्ड हैंडलबार-माउंटेड यूएसबी और टाइप सी चार्जिंग पॉइंट्स भी हैं। येजदी की इन दिनों बाइक में एलसीडी कंसोल के साथ ही ट्रिप मीटर, टाइम और एबीएस मोड के साथ ही गियर इंडिकेटर जैसे फीचर्स हैं।Yezdi Scrambler में भी 334cc का सिंगल सिलिंडर 4 स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन लगा है, जो कि 29.1 PS तक की पावर और 28.2 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसका वजन 182kg है।