Yamaha की पॉ़पुलप बाइक Yamaha MT-15 की कीमत में बढ़ोतरी की खबर है|अब इस बाइक को खरीदने के लिए अप्रैल २०२१ से कस्टमर्स को ज्यादा पैसे चुकाने होंगे| इस मोटरसाइकिल की कीमत में १००० रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है| इसलिए राहत की बात यही है कि कीमत में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं की गई है.नई कीमत १.४१ लाख रुपये है|
इस बाइक में १५५ सीसी लिक्विड कूल्ड, ४-स्ट्रोक, SOHC, ४-वॉल्व इंजन है| इसका इंजन १८.५ PS की पावर देता है और १३.९Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. Yamaha MT15 बाइक में इलेक्ट्रिक स्टार्टर , सिंगल चैनल एबीएस, डिस्क ब्रेक लगा है| इसमें 12 V, 4.0 Ah की बैटरी लगी है| इसके अलावा आपको इसमें डिजिटल क्लॉक, एलईडी हेडलाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर और कई खास फीचर्स भी मौजूद हैं| बाइक में 140mm रेडियल टायर लगे हैं, जो रोड पर बाइक की पकड़ को मजबूत बनाते हैं|