Volkswagen T-Roc SUV को भारत में लॉन्च कि है, यह १९.९९ लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर लॉन्च कि गई है। फॉक्सवैगन टी-रॉक को आधुनिक फीचर्स और टेकनोलॉजी के साथ लाई गई है। फॉक्सवैगन टी-रॉक एसयूवी को कंपनी ने ऑटो एक्सपो २०२० में पेश किया था।
इसे भारतीय बाजार में कंप्लीटली बिल्ट यूनिट के रूप में लाया जा रहा है, कंपनी इसे इंडिया 2.0 योजना के तहत ला रही है। डिजाइन की बात करें तो, फॉक्सवैगन टी-रॉक में हेक्साजोनल ग्रिल, एलईडी हेडलाइट व गोलाकार एलईडी डीआरएल दिए गए है। इस एसयूवी में एल आकार के टेल लाइट तथा डुअल टोन बंपर दिए गए है। फॉक्सवैगन टी-रॉक में 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर तथा एक टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके साथ ही विएना लेदर सीट लगाए गए है। इसके साथ ही पैनारोमिक सनरूफ, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, की-लेस एंट्री व इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन दिए गए है। सुरक्षा के लिहाज से फॉक्सवैगन टी-रॉक में 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एबीएस, ईएससी, रिवर्स पार्किंग कैमरा दिए गए है। फॉक्सवैगन टी-रॉक को १.५ लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लाया जा रहा है, यह इंजन १५० ps पॉवर व २५० NM का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें ७ स्पीड डीएसजी डुअल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है फॉक्सवैगन टी-रॉक एसयूवी को मैन्युअल गियरबॉक्स के विकल्प के साथ नहीं लाया जाएगा, साथ ही इसे सिर्फ एक ट्रिम के विकल्प में ही उपलब्ध कराया जाएगा। भारतीय बाजार में यह एसयूवी जीप कम्पास को टक्कर देने वाली है।