TVS Motors ने अपनी लोकप्रिय बाइक अपाचे का नया मॉडल, Apache RTR 200 4V Race Edition 2.0 को ९५,१९८ रुपए (एक्स-शोरुम, दिल्ली) की शुरूआती कीमत के साथ लॉन्च कर दिया है।
टीवीएस ने नई Apache RTR 200 4V Race Edition 2.0 में नई ऐंटी रिवर्स टॉर्क स्लिपर क्लचर और नए ग्राफिक्स जैसे कई नए फीचर्स दिए हैं।अपाचे RTR 200 4V की सबसे खास बात है इसमें लगा एडवांस्ड ऐंटी रिवर्स टॉर्क स्लिपर क्लचर ( A-RT स्लिपर क्लच) जिसे ऐंटी रिवर्स टॉर्क यूनिट कहा जाता है।
नई अपाचे RTR 200 4V रेस एडिशन 2.0 के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है और इसमें इसमें मौजूदा १९७.५cc सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है जोकि कार्ब्युरेटर वेरिएंट में २०.२१ बीएचपी और EFI वेरिएंट में 21 बीएचपी पावर और दोनों वेरिएंट 7,000 आरपीएम पर १८.१Nm का पिक टार्क जनरेट करते है। इसके अलावा दोनों इंजन वेरिएंट को 5-स्पीड गियरबॉक्स तकनीक से लैस किया गया है।
नई अपाचे RTR 200 4V स्लिपर क्लच टेक्नोलॉजी वाले कार्ब्युरेटर वेरिएंट की कीमत ९५,१८५ रुपये रखी है जबकि EFI इंजन के साथ स्लिपर कल्च वाले वेरिएंट की कीमत १,०७,८८५रुपये है तो वहीं स्लिपर क्लच के साथ कार्ब्युरेटर और ABS वाले वेरिएंट की कीमत १,०८,९८५रुपये रखी गई है।