Toyota Compact SUV सेगमेंट में अपनी नई कार लॉन्च करने के लिए तैयार है। Toyota Urban Cruiser मारुति की विटारा ब्रेजा का रिबैज्ड वर्जन है। मारुति और टोयोटा के बीच पार्टनरशिप के तहत यह कंपनी का दूसरा प्रॉडक्ट है।
इंजन कि बात करे तो टोयोटा अर्बन क्रूजर में मारुति ब्रेजा वाला १.५ -लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो सुजुकी की माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी के साथ आता है। यह इंजन १०३ bhp की पावर और १३८ Nm टॉर्क जेनरट करता है। इसके साथ ५-स्पीड मैन्युअल और ४-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलते हैं।मारुति ब्रेजा से अलग लुक देने के लिए अर्बन क्रूजर की डिजाइन में कुछ बदलाव होने की उम्मीद है। इसमें नए बंपर, रिवाइज्ड हेडलैम्प, नए अलॉय वील्ज और अलग पेंट स्कीम जैसे चेंज देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, एसयूवी की ओवरऑल स्टाइलिंग में कोई बदलाव नहीं होगा।
टोयोटा ने अपनी इस कार के लिए बुकिंग ओपन कर चुकी है। प्री बुकिंग के मामले में कार को शानदार रिस्पॉन्स मिला है। जिसके बदले कंपनी ‘रेस्पेक्ट पैकेज’ लाई है। इस पैकेज के तहत कार की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को २ साल के लिए फ्री मेंटनेंस मिलेगा। यह ऑफर कार के लॉन्च से पहले बुकिंग करने वाले ग्राहकों के लिए मान्य है।