लॉस एंजेलिस ऑटो शो में Tesla ने अपने इलेक्ट्रिक पिकअप ‘CyberTruck’ को लॉन्च किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल इसके तीन वेरिएंट उपलब्ध है. जो 250, 350, 500 माइल्स रेंज पर आधारित है. इसकी शुरुआती कीमत करीब ३९ हजार ९००डॉलर (करीब २८.३२ लाख रुपये) तय की गई है।
ट्रक की बॉडी को स्टेनलेस स्टील से तैयार किया गया है। टेसला का ५०० माइल्स रेंज वाला यह इलेक्ट्रिक ट्रक ५,६०० किलो का भार उठा सकता है।साइबर ट्रक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक पिकअप है, जो ऑफरोड पर चलने का लिहाज से काफी बेहतर साबित हो सकता है। कार में ६ लोगों के बैठने की सुविधा है। इसके साथ ही इसमें लेटेस्ट फीचर्स से लैस १७ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है, जो टेस्ला की कई कारों में देखने को मिलता है।यह ० से १०० किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से सिर्फ ६.५ सेकेंड में पोहचती है।