Tata Motors ने अपनी Tata Tiago हैचबैक का नया वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस नए Tata Tiago XT(O) वेरिएंट को भारतीय बाजार में ५.४८ लाख रुपये की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत में उतारा है। यह XT ट्रिम पर बेस्ड है। नया वैरिएंट केवल मैनुअल ट्रांसमिशन में ही मिलेगा।
यह नया वैरिएंट बेस XE और XT ट्रिम्स के बीच में आता है। XE ट्रिम के मुकाबले नया XT(O) वैरिएंट ४७,९०० रुपये महंगा है। इसमें बॉडी कलर्ड डोर ORVMs के साथ LED टर्न इनडीकेटर्स दिए दिए हैं। इसके अलावा इसमें बॉडी कलर्ड डोर हैंडल्स, १४-इंच के स्टील रिम्स, स्टीयरिंग व्हील पर प्रीमियम पियानो ब्लैक फिनिश, इंटीरियर लैंप्स, इंफोटेनमेंट सिस्टम के पास पियानो ब्लैक फिनिश, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, डे एंड नाइट IRVM, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, 4-स्पीकर्स, कीलेस एंट्री, फ्रंट एंड रियर पावर विंडोज और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। XT ट्रिम के मुकाबले नया वेरिएंट १५००० रुपये सस्ता है।
हालांकि, इसमें हरमन का कनेक्ट नेक्स्ट इंफोटेनमेंट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, AM/FM, स्पीड डिपेंडेंट वॉल्यूम कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स नहीं मिलेंगे। इस नए वैरिएंट में कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। Tata Tiago XT(O) के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें बीएस6 कम्प्लायंट वाला १.२-लीटर का रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन ८५ bhp की मैक्सिमम पावर और ११३ Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन ५-स्पीड AMT ट्रांसमिशन से लैस है।