November 22, 2024
Tata Motors New Punch SUV जल्द ही होगी लॉन्च

Tata Motors New Punch SUV जल्द ही होगी लॉन्च

Tata Motors ने यहां 2021 टाटा टिगोर ईवी का खुलासा कर दिया है. लेकिन इस बीच ऑटोमेकर ने ग्राहकों को चौंकाते हुए अपनी माइक्रो SUV पंच को भारत में पेश कर दिया. इससे पहले गाड़ी को टाटा HBX और टाटा Hornbill के नाम से जाना जा रहा था लेकिन अब कंपनी ने ग्राहकों के लिए इस गाड़ी को Tata Motors Punch नाम के रूप में पेश किया है. गाड़ी का पहला लुक ग्राहकों को अपनी तरफ काफी खींच रहा है क्योंकि पंच आगे से बड़ी दिखती है तो वहीं इसका लुक भी काफी दमदार है.

सबसे पहले इस गाड़ी को HBX कॉन्सेप्ट के रूप में पेश किया गया था. कंपनी ने इस गाड़ी को एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस यानी की ALFA आर्किटेक्चर पर तैयार किया है. ये वही प्लेटफॉर्म पर जिसपर अल्ट्रोज हैचबैक भी बनी है. जब आप पहली बार SUV को देखते हैं तो इसमें आपको टाटा पंच और H2X के बीच कई समान चीजें नजर आती हैं. लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं क्योंकि अल्ट्रोज भी ठीक अपने कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह ही पेश हुई थी.

टाटा पंच में आपको स्प्लिट हेडलैंप सेटअप मिलता है जो एलईडी इंडिकेटर्स के साथ आता है. वहीं इसमें आपको राउंड फॉग लैम्प, एक बड़ा एयर इंटेक तो तीन एरो इंसर्ट्स के साथ आता है. इसके अलावा आपको डुअल टोन एलॉय व्हील्स, वॉर्प अराउंड टेल लाइट्स मिलते हैं. गाड़ी डुअल टोन कलर में आती है. वहीं इसमें आपको रूफ भी मिलता है.

टाटा मोटर्स ने यहां इंटीरियर के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन इतना जरूर है कि जो हमें कॉन्सेप्ट में देखने को मिला था ठीक वही हमें गाड़ी में भी मिल सकता है. इसमें हमें स्क्वॉयर जैसे एसी वेंट, फ्लोटिंग ७ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक फ्लैट बॉट स्टीयरिंग व्हील और एक सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है.

टाटा पंच में १.२ लीटर का थ्री सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो ८५ bhp की पावर और ११३ Nm का टॉर्क देगा. ट्रांसमिशन ऑप्शन के अलावा इसमें आपको AMT और मैनुअल गियरबॉक्स भी मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.