२०१९ जिनेवा मोटर शो मार्च से शुरू होगा और भारत की टाटा मोटर्स (Tata Hornbill Micro SUV) पूरी ताकत से वहां मौजूद होगी। कंपनी ने हमेशा अपनी विभिन्न कॉनसेप्टस् को दिखाने के लिए इस आयोजन का एक प्लॅटफॉर्म के रूप में उपयोग किया है। यह साल कुछ अलग नहीं होगा।
टाटा २०१९ के जिनेवा मोटर शो मे अपनी नई माइक्रो-एसयूवी कॉन्सेप्ट को अनविल करेगी जो वर्तमान में हॉर्नबिल के नाम से जानी जाती है। हॉर्नबिल टाटा के लाइन-अप में नेक्सॉन के नीचे स्लॉट करेगी और भारत में महिंद्रा KUV100 और मारुति फ्यूचर एस कॉन्सेप्ट को सीधे टक्कर देगी।
टाटा मोटर्स ने २०१८ ऑटो एक्सपो में पहले ही अपनी एसयूवी का टीज़र वीडियो रिलीज किया था। एक कॉनसेप्ट के रूप में, हॉर्नबिल टाटा की 2.0 डिज़ाइन भाषा का प्रदर्शन करेगी जिसने हैरियर के साथ अपनी शुरुआत की।