Tata HBX मिनी एसयूवी फाइनैंशल ईयर २०२० से २०२१ के बीच में लॉन्च हो सकती है । टाटा की इस छोटी एसयूवी की लॉन्चिंग टाइमलाइन की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि इसे इस साल अक्टूबर-नवंबर में बाजार में उतारी जा सकती है। टाटा एचबीएक्स मिनी एसयूवी है। यह कंपनी की लाइनअप में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन से नीचे रहेगी।
इसका फाइनल मॉडल काफी हद तक इसके कॉन्सेप्ट की तरह ही दिखेगा। एसयूवी के फ्रंट में स्प्लिट हेडलैम्प, फ्लैट बोनट और दरवाजों पर प्लास्टिक क्लैडिंग मिलेगी। पीछे की तरफ छोटा रूफ माउंटेड स्पॉइलर, कॉन्सेप्ट कार जैसा टेलगेट और कॉम्पैक्ट टेललाइट होंगी। साइड में इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ कन्वेंशनल आउट साइड रियर व्यू मिरर मिलेंगे। इंजन कि बात करे तो इसमे दोनों वेरियंट (६-७ सीटर) में ५-सीटर हेक्टर वाले इंजन मिलेंगे। इसका मतलब इसमें भी इंजन के तीन विकल्प होंगे। इनमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल, 48V माइल्ड-हाइब्रिड के साथ १.५-लीटर पेट्रोल और २.०-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं।