Tata Harrier DarK Edition को लॉन्च किया गया है, कंपनी ने इसे लोवर एक्सटी व एक्सटी+ ट्रिम में उपलब्ध करा दिया है, अब यह और भी एक्सेसिबल हो गयी है।
Tata Harrier Dark Edition एक्सटी व एक्सटी+ वैरिएंट की कीमत क्रमशः १६.५० लाख रुपये तथा १७.३० लाख रुपये है, यह डार्क एडिशन अब पहले के मुकाबले १.३५ लाख रुपये है। लुक में यह टॉप मॉडल जैसा लगता है, जैसा कि नाम से ही जाहिर है इसमें ब्लैक पेंट व ब्लैक स्किड प्लेट, ब्लैक अलॉय व्हील देखने को मिलते हैं। इसे पूरी तरह से ब्लैक रखा गया है जिस वजह से हैरियर और भी आकर्षक हो जाती है।
इस डार्क थीम को केबिन में रखा गया है। टाटा हैरियर डार्क एडिशन में ब्लैक डैशबोर्ड के साथ ग्रे इन्सर्ट देखनें को मिलता है, जो इसके स्पोर्टी लुक को और भी बढ़ा देता है। इसकी सीटों को भी ब्लैक रंग में रखा गया है। हैरियर डार्क एडिशन में फीचर्स के लिहाज से ७ इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले के साथ , क्रूज कंट्रोल, इंजन ड्राइव मोड, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री, ऑटोमेटिक वाइपर तथा हेडलैंप दिया गया है।
इसमें २.० लीटर डीजल इंजन के साथ ही ६ स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। यह डीजल इंजन १७० बीएचपी का पॉवर व ३५० न्यूटन मीटर का टार्क उत्पन्न करती है।