Tata Altroz XM Plus वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे ६.६० लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस वैरिएंट को एक्सएम और एक्सटी वेरिएंट के बीच में रखा गया है तथा एक्सएम+ को सिर्फ पेट्रोल इंजन के ऑप्शन में लाया गया है।
Tata Altroz XM Plus को १७.७८ सेमी का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले व् एंड्राइड ऑटो के साथ, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, वौइस् अलर्ट, वौइस् कमांड रेकोग्निशन, आर16 व्हील, स्टाइलिश व्हील कवर के साथ लाया गया है। टाटा अल्ट्रोज एक्सएम+ को कुल चार रंग विकल्प में उपलब्ध कराया गया है, इसमें हाई स्ट्रीट गोल्ड, डाउनटाउन रेड, एवेन्यू वाइट तथा मिडटाउन ग्रे शामिल है।
इसके अलावा कई फीचर्स इसके बेस वेरिएंट से लिए जाएंगे। इन फीचर्स में पावर विंडो, ड्राइव मोड, ड्यूल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं। इसके टॉप वैरिएंट की बात करें तो इस कार में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल दिया गया है। इंजन की बात करें तो इस अल्ट्रोज में १.५ डीजल इंजन और १.२-लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया है।
इसका डीजल इंजन ९० बीएचपी की पॉवर व २०० एनएम का टार्क देता है। वहीं पेट्रोल इंजन ८५ बीएचपी की पॉवर व ११४ न्यूटन मीटर का टार्क देता है। दोनों ही इंजन में ५ स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है।