Tata Motors अपनी प्रीमियम हैचबैक Altroz का ज्यादा पावरफुल मॉडल लाने की तैयारी में है. इसमें Turbo Petrol इंजन मिलेगा. कंपनी ने RTO ऑफिस में Tata Altroz Turbo को रजिस्टर्ड किया है. लॉन्चिंग से पहले इस इंजन के डीटेल लीक हो गए हैं. लीक डॉक्युमेंट के अनुसार, टाटा अल्ट्रॉज के पावरफुल वर्जन में १.२-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा.
यह इंजन १०८ bhp की पावर जेनरेट करता है. इसके साथ ५-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलने की उम्मीद है. कार के बूट लिड (डिग्गी का दरवाजा) पर ‘Turbo’ बैज दिया गया है. टर्बो इंजन के अलावा कार की डिजाइन और फीचर लिस्ट में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. टर्बो-पेट्रोल इंजन अल्ट्रॉज के टॉप वेरियंट्स में दिए जाने की उम्मीद है.अभी टाटा मोटर्स की यह प्रीमियम कार १.२-लीटर पेट्रोल और १.५-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है. पेट्रोल इंजन ८५ bhp की पावर और ११३Nm टॉर्क जेनरेट करता है.
वहीं, डीजल इंजन ८९bhp की पावर और २०० Nm टॉर्क जेनरेट करता है. दोनों इंजन के साथ ५-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है. टाटा अल्ट्रॉज को मारुति बलेनो और हुंडई आई20 जैसी कारों की टक्कर में बाजार में उतारा गया है. फिलहाल इसके पेट्रोल मॉडल की कीमत ५.४४ लाख से ७.८९ लाख रुपये के बीच है. वहीं, डीजल इंजन वाली अल्ट्रॉज के दाम ६.९९ लाख से ९.०९लाख रुपये के बीच है