Royal Enfield Bullet के चाहने वालों के लिए नई खबर है कि उनकी शान की सवारी नए कलर में आई है. रॉयल एनफील्ड ने अपने बेड़े में नए कलर Forest Green शामिल किया है| Royal Enfield Bullet 350 बाइक की कीमत १.३३ लाख रुपये रखी गई है| Forest Green कलर बुलेट के स्टैंडर्ड वेरिएंट पर उपलब्ध है| Billet 350 का नया फॉरेस्ट ग्रीन मॉडल अब पहले से मौजूद ब्लैक, ओनिक्स ब्लैक और बुलेट सिल्वर के साथ बिक्री के लिए पेश किया गया है. बुलेट इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरिएंट में यह नया कलर नहीं है.रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) को बीएस-6 इंजन के साथ पेश किया गया है| यह बाइक ३४.१ सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड यूनिट के साथ आती है, जो बीएचपी और २८ एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है|
Royal Enfield Bullet 350 में १३.५ लीटर फ्यूल कैपसिटी वाली टैंक है. इसका वजन १८६ किलोग्राम है, जिसमें फ्यूल और ऑयल भी शामिल है| बाइक के पिछले हिस्से में स्प्रिंग सस्पेंशन, फ्रंट में डिस्क ब्रेक और पिछले हिस्से में ड्रम ब्रेक, सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मौजूद है| इस मोटरसाइकिल को खरीदने से पहले अगर आप टेस्ट ड्राइव करना चाहते हैं तो कंपनी की वेबसाइट के जरिये अप्लाई कर सकते हैं. २८ मॉडल होंगे लॉन्च Royal Enfield ने कहा है कि वह एक-एक कर २८ नए मॉडल बाजार में उतारेगी| यह लॉन्चिंग ७ साल में होगी. यानी हर तीन महीने में बाइक प्रेमियों को नई Bullet की सवारी करने का मौका मिलेगा |