जर्मनी की जानी-मानी लग्जरी कार निर्माता कंपनी Porsche ने अपनी नई कार Porsche Cayenne Coupe को लॉन्च कर दि है।
पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करो तो Porsche Cayenne Coupe में ३.० लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल V6 इंजन दिया गया है, जो ३४०HP की पावर और ४५० NM का टॉर्क जेनरेट करती है।
वहीं Turbo trim में ४.० लीटर का ट्वीन टर्बो V8 इंजन दिया गया है जो ५५० HP की पावर और ७७० NM का टॉर्क जेनरेट करती है। दोनों इंजन को 4-व्हील के साथ ८-स्पीड, टॉर्क कंवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है। कैबिन और इंटीरियर कि बात करे तो इसमें इंटीरियर की बात की जाए तो इस कार में १२.३-इंच की टच स्क्रीन, ऑडियो कंट्रोल और एयर कंडीशनर के लिए फैदर टच बटन और Porsche थ्री-स्पॉक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इस कूपे कार में ऑल ब्लैक इंटीरियर थीम के साथ अलकांट्रा रूफ लाइन और पैनॉरमिक ग्लास रूफ दी गई है।