चायनिजऑटोमोबाइल कंपनी GWM (ग्रेट वॉल मोटर्स) की Ora R1, 2020 Auto Expo में शोकेस कि जाएगी। कार की खास बात यह भी यह कार आपके बोलने से स्टार्ट होगी, इस इलेक्ट्रिक कार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम दिया गया है। जिससे ‘Hello, Ora’ बोलते ही यह कार चालू हो जाती है।
GWM ने भारत में अपनी एंट्री का ऐलान सोशल मीडिया पर किया है। ट्विटर पेज पर कंपनी ने ‘नमस्ते इंडिया’ टाइटल से एक टीजर विडियो शेयर किया है। विडियो में एक एसयूवी की आउटलाइन भी दिख रही है।कीमत की बात करे तो इसकी कीमत ८.६ हजार डॉलर से ११ हजार डॉलर (करीब ६.२ लाख से ८ लाख रुपए) है। हाल ही में GWM ने अपने इंडियन ट्विटर पेज पर इस सस्ती इलेक्ट्रिक कार को फीचर किया है।
कंपनी का दावा है कि यह कार एक बार चार्ज करने पर यह 312 किलोमीटर का रेंज देती है। Ora R1 में 35-kWh की बैटरी दी गई है। यह इलेक्ट्रिक कार तीन इलेक्ट्रिक सिस्टम – मोटर, बैटरी और इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल्स से लैस है। भारत में सरकार इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा दे रही है। जिसके लिए सरकार इलेक्ट्रिक कारों की खरीद पर सब्सिडी भी दे रही है।