ओला इलेक्ट्रिक ने Ola S1 Electric Scooter की बुकिंग शुरू की थी और कुछ ही समय में कंपनी को इसकी 10,000 बुकिंग मिल गयी । ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को सीमित ग्राहकों के लिए 99,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध कराया गया था और इस वजह से भी ग्राहकों से इसे शानदार प्रतिक्रिया मिली है।
Ola S1 Pro के मुकाबले सबसे बड़ा बदलाव इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के रेंज में देखनें को मिलता है। कंपनी का दावा है कि ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की एआरएआई प्रमाणित रेंज 141 किलोमीटर है जबकि प्रो वर्जन में 181 किमी का रेंज मिलता है।
ओला S1 में 8.5kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जो 11.3 बीएचपी का पॉवर प्रदान करता है और इसकी टॉप स्पीड 95 किमी/घंटा है। Do you think Ola will make a difference with Ola S1 Electric Scooter range?