इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता ओकिनावा अपनी हाईस्पीड ई-स्कूटर आय ‘प्रेज'(Okinawa i-Praise) जल्द ही लॉन्च करेगी। तो आज हम आपको बताएगें ओकिनावा आय ‘प्रेज’ इनटेलिजन्ट् के फिचर्स के बारे में ।
स्कियोर पार्किंग : इस फिचर से आप अपनी स्कूटर को कही भी स्केयूरली पार्क कर सकते है।
जियोफेनसिंग : इस फिचर्स से आप अपनी स्कूटर अपने ही इलाके के रेडियस तक सिमीत रख सकते है। और यदि आपकी स्कूटर रेडियस के बाहर जाती है तो आपको स्कूटर से अर्लट मिलेगा और आपकी स्कूटर बंद हो जाएगी। स्कूटर को फिरसे चालू करने के लिए आपको वही इलाके के रेडियस मे आना होगा।
इममोबलाइज़ेशन: आपकी गाडी बंद हो जाती है।
डायरेक्शन टू व्हेइकल : इस फिचर्स से आपको डायरेक्शनस मिलेंगें
इन फिचर्स के साथ साथ इसमें ड्राइवर स्कोर, अर्लट जैसे फिचर्स है
बॅटरी इंफो: इस फिचर से आपको स्कूटर के बॅटरी की इनफॉरमेशन मिलेगी
मेनटेनंस और इन्शुरन्स रिमाइंडर:
ट्रि्प्स: आपकी गाडी की कितनी ट्रिप्स हुई है, यह पता चलता है