ब्रिटिश मोटरसाइकल निर्माता नॉर्टन मोटरसाइकल ने, भारत में अपनी ब्रैंड नॉर्टन कमांडो 961 कैफे रेसर ( Norton Commando Cafe Racer)बाइक लॉन्च कि है। काइनेटिक ग्रुप के वेंचर और नॉर्टन के ऑफिशल रिटेलर, मोटररोयाल ने एमवी अगुस्ता मोटरसाइकल्स के साथ मिलकर, भारत में आइकॉनिक ब्रिटिश मोटरसाइकल को लॉन्च किया है।
पुणे में इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत २३ लाख रुपए है। कैफे रेसर को ११.५ लाख रुपए देकर बुक कराया जा सकता है। इसकी डिलिवरी दो से तीन महीने में शुरू हो जाएगी।इसका डिजाइन क्लासिक ब्रिटिश कैफे रेसर्स से इंस्पायर्ड है। हालांकि, इसमें मॉडर्न टच भी देखने को मिलता है।
कंपनी ने अपनी इस नई बाइक में ९६१ सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन दिया है। जो ७२ पीएस पीक पावर और ६७ एनएम पीक टॉर्क उत्पादित करने मे सक्षम है। इंजन में नए डाई-कास्ट कैसेस, हैड एंड सिलेंडर, सिलेंडर के अंदर निकासिल बोर ब्लैटिंग और ५ स्पीड ट्रांसमिशन दिया है।