त्योहारी सीजन को देखते हुए टीवीएस मोटर ने भारतीय बाजार में अपने पावरफुल स्कूटर New TVS Ntorq 125 ‘SuperSquad’ Edition लॉन्च कर दिया है। इस एडिशन की खास बात है कि ये मार्वेल एवेंजर्स थीम से इंस्पायर्ड है। पहले ही भी इस थीम को लेकर कई प्रोडक्ट भारतीय बाजार में आ चुके हैं।
New TVS Ntorq 125 ‘SuperSquad’ Edition की एक्स-शोरूम कीमत ८३,३२७ रुपए है। इस स्कूटर को स्टेल्थ ब्लैक, कॉम्बैट ब्लू और इनविजिबल रेड के तीन अलग कलर में खरीद पाएंगे। ये तीनों कलर ब्लैक पैंथर, कैप्टन अमेरिका और आयरन मैन ग्राफिक्स के साथ आएंगे।
कंपनी ने स्कूटर के डिजाइन, फीचर्स या टेक्निकल स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किए हैं। इस स्कूटर में १२४.८cc, थ्री-वॉल्व, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया है, जो ७०००rpm पर ९.१ bhp का पावर और ५५०० rpm पर १०.५Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टेड स्पीडोमीटर दिया है। जिसमें फुल डिजिटल कंसोल दिया है।
इसमें स्ट्रीट, स्पोर्ट, राइड जैसे मल्टी ड्राइविंग मोड दिए हैं। मीटर में इनकमिंग कॉल, SMS, मिस्ड कॉल अलर्ट के साथ नेविगेशन असिस्ट दिया है। स्कूटर में १२ वोल्ट की बैटरी दी है। इसके फ्रंट में LED हेडलैम्प मिलेंगे।
स्कूटर का ग्राउंड क्लियरेंस १५५५mm और व्हीलबेस 1285mm है। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक और रियर में कॉयल स्प्रिंग दी है। स्कूटर में १२ इंच अलॉय व्हील दिए हैं। ये दोनों ट्यूबलेस टायर हैं। इसके फ्रंट में २२०mm डिस्क ब्रेक और रियर में १३०mm ड्रम ब्रेक दिए हैं। स्कूटर में ५.८लीटर का फ्यूल टैंक दिया है।