New Toyota Innova Crysta Facelift भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने अपनी सबसे लोकप्रिय एमपीवी को १६.२६ लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर २४.३३ लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने इसे GX, VX और ZX ग्रेड्स में लॉन्च किया है। New Toyota Innova Crysta Facelift के डिजाइन में कंपनी ने कई अपडेट्स दिए हैं। वहीं, इसका कैबिन पहले के मुकाबले और भी प्रीमियम हो गया है।
भारतीय बाजार में साल २०१६ में वापस आने के बाद Toyota Innova Crysta का यह पहला अपडेट है। बता दें कि यह टोयोटा इंडिया की सबसे अधिक समय तक बिकने वाली कार है और इस सेगमेंट में इसका कोई भी कड़ा प्रतियोगी नहीं है। नई Innova Crysta में कई बदलाव किए गए हैं। इसके फ्रंट में नया ग्रिल दिया है, जिसका कलर ब्लैक है और इसे मोटे क्रोम स्ट्राइप दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें हेडलैम्प्स को भी अपडेट किया गया है और अब इसमें एलईडी डे-टाइम रनिंग लैम्प दिया गया है। हेडलैम्प्स को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि वो कार की ग्रिल को ओवरलैप करते हैं, जिससे यह देखने में और भी शानदार लगते हैं।
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट में पहले जैसा २.४-लीटर का डीजन इंजन दिया गया है। इसका मैनुअल वेरिएंट 150Bhp की मैक्सिमम पावर और ३४३ Nm का पीक टॉर्क दिया है। वहीं, इसके ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में टॉर्क को बढ़ा कर ३६० Nm कर दिया गया है। इसमें नए डायमंड कट के १६-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें कोई भी बड़े बदलाव नहीं किए गए हैं। Toyota ने अपनी नई Innova Crysta के डैशबोर्ड में कोई भी बदलाव नहीं किया है। हालांकि, अब इसमें कुछ नए फीचर्स मिलेंगे। इनमें ९.०-इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है, जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ठ करता है। इसके अलावा इसमें एयर प्यूरिफायर और ३६०-डिग्री कैमरा दिया गया है।