Harley Davidson ने Fat Boy बाइक पेश कि है। जिसे कंपनी ने दो वैरिएं में पेश किया है। इसका पहला वैरिएंट मिल्वौकी-एट 107 है, जिसकी कीमत कंपनी ने १८.२५ लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। इसके अलावा इस बाइक का दूसरा वैरिएंट मिल्वौकी-एट 114 है और इसकी कीमत कंपनी ने २०.१० लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। दोनों ही बाइकों में कंपनी का मिल्वौकी-एट इंजन इस्तेमाल किया गया है। इस इंजन के साथ कंपनी ने इलेक्ट्रॉनिक सिक्वेंशियल पोर्ट फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम (ईएसपीएफआई) का इस्तेमाल किया है।
हार्ले डेविडसन फैट बॉय के फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में कई जगहों पर क्रोम फिनिश, स्ट्रीम रोलर स्टेंस, ताकतवर मिल्वौकी-एट इंजन, सिग्नेचर स्टाइल एलईडी हेडलैंप, ट्विन एग्जॉस्ट और अन्य कई फीचर्स दिए हैं। सबसे खास और ध्यान देने वाली यह है कि हार्ले की यह बाइक दो इंजन विकल्पों के साथ आती है। इसके मिल्वौकी-एट 107 वैरिएंट में १,७४५ सीसी का एयर कूल्ड वी-ट्विन इंजन लगाया गया है। यह इंजन ३००० आरपीएम पर १४४ न्यूटन मीटर का अधिकतकम टॉर्क प्रदान करती है।