Hondaq Cars India ने हाल ही में अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Honda Jazz के New Generation मॉडल को लॉन्च किया है। इसे ७.५० लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर भारतीय बाजार में उतारा गया है।
ग्राहक इसे तीन वेरिएंट्स वी, वीएक्स, और जेडएक्स में खरीद सकते हैं। होंडा ने इस कार की बुकिंग्स पहले ही शुरू कर दी थीं। इस कार को कंपनी की वेबसाइट या आधिकारिक डीलरशिप से बुक किया जा सकता है। इस प्रीमियम हैचबैक में ३४५ लीटर की कार्गो स्पेस दी गई है।कार में BS-6 १.२-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जो ८९ बीएचपी की पॉवर और ११० एनएम का टार्क जेनरेट करता है। इसमें ५ स्पीड मैन्युअल व सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। होंडा जैज़ V इसका बेस वेरिएंट है।
इसमें क्रूज कंट्रोल, फ्रंट और रियर पॉवर विंडो, ड्राइव विंडो वन टच ऑपरेशन, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक एडजस्ट विंग मिरर, 5-इंच डिस्प्ले व ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला ऑडियो सिस्टम दिया गया है।
इसकी कीमत मैन्युअलः 7.50 लाख रुपये, सीवीटीः 8.50 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है। इसमें ड्राइवर सीट हाइट एडजस्ट, फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, स्टियरिंग माउंट कंट्रोल, एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप, एलईडी टेल-लैंप, पैडल शिफ्टर (सीवीटी) रियर वाइपर व वॉशर, 15-इंच एलॉय व्हील, डुअल एयरबैग, एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।