MG Motor India ने अगस्त 2022 कार सेल्स रिपोर्टं जारी कर दी है और पिछले महीने इस कंपनी ने महज 3823 कारें बेची हैं, जो कि सालाना के साथ ही मासिक बिक्री में भी गिरावट दिखाती है। एमजी मोटर इंडियन मार्केट में ऐस्टर, हेक्टर, हेक्टर प्लस, जेडएस इलेक्ट्रिक और ग्लॉस्टर जैसी एसयूवी बेचती है।
एमजी मोटर इंडिया की अगस्त 2022 कार सेल्स रिपोर्ट देखें तो इस कंपनी ने पिछले महीने 3823 कारें बेचीं, जो कि अगस्त 2021 की 4315 यूनिट के मुकाबले करीब 5 फीसदी कम है। वहीं, मंथली सेल में 11 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। जुलाई 2022 में एमजी ने इंडियन मार्केट में कुल 4013 कारें बेची थीं।
एमजी मोटर्स ने बीते हफ्ते नई ग्लॉस्टर एसयूवी लॉन्च की है, जिसमें बेहतर फीचर्स दिए गए हैं। नई ग्लॉस्टर की कीमत 31,99,800 रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। एमजी मोटर इंडिया जल्द ही नई हेक्टर फेसलिफ्ट भी लॉन्च करने वाली है, जिसमें कई खास खूबियां देखने को मिलेंगी।