MG Motor ने MG Hector SUV का स्पेशल Anniversary Edition लॉन्च किया है| Hector के इस Anniversary Edition मॉडल को पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में बाजार में उतारा गया है. यह सिर्फ Super वेरियंट में उपलब्ध है|
हेक्टर एनिवर्सरी एडिशन के पेट्रोल मॉडल की कीमत १३.६३ लाख और डीजल मॉडल का दाम १४.९९ लाख रुपये है| खास बात यह है कि इस स्पेशल एडिशन की कीमत हेक्टर के स्टैंडर्ड मॉडल के Super वेरियंट के बराबर है.
हेक्टर के एनिवर्सरी एडिशन की डिजाइन, डायमेंशन्स और मकैनिकल्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि, इस स्पेशल मॉडल में अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं. इनमें वायरलेस चार्जर, एयर प्योरिफायर, एक मेडलिन-इन-कार किट और २६.४cm डिस्प्ले स्क्रीन शामिल हैं. एसयूवी में २५ से ज्यादा स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स, ५० से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स, बिल्ट-इन वॉइस असिस्टेंट और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर मौजूद हैं|
हेक्टर के स्पेशल एनिवर्सरी मॉडल में १.५-लीटर टर्बो-पेट्रोल और २.०-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया हैं. डीजल इंजन ६८ bhp की पावर और ३५० Nm टॉर्क जेनरेट करता है| वहीं, पेट्रोल इंजन १४१ bhp की पावर और २५०Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. दोनों इंजन ६-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस हैं| एमजी मोटर भारतीय बाजार में जल्द Gloster SUV लॉन्च करने वाली है.
इसे दिवाली से पहले बाजार में उतारे जाने की उम्मीद है. एमजी की यह फ्लैगशिप एसयूवी ऑटो पार्क असिस्ट, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, १२.३-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, १२ स्पीकर्स, इमर्जेंसी स्टॉप और लेन डिपार्चर वॉर्निंग समेत कई शानदार फीचर्स से लैस होगी. मार्केट में इसकी टक्कर टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर जैसी एसयूवी है|