Maruti Suzuki कि Vitara Brezza एक लोकप्रिय एसयूवी है तथा हाल ही में इस एसयूवी ने बिक्री का एक नया आकड़ा छुआ है। इसके कुल ५,०८,६७३ यूनिट बेचे जा चुके है, यह सालों से इस एसयूवी की लोकप्रियता को दर्शाता है।
विटारा ब्रेजा एसयूवी ने सिर्फ ४६ महीनों में बिक्री का यह आकड़ा छुआ है। दिंसबर २०१९ में १३,६५८ यूनिट की बिक्री की गयी है, जिससे यह आकड़ा पार हुआ है। मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा शुरू से ही लोकप्रिय है । इस मॉडल ने कंपनी को एसयूवी सेगेमेंट में अपनी पकड़ बनाने में मदद की है। विटारा ब्रेजा ने पहली 1 लाख यूनिट १२ महीने तथा २० महीने में२ लाख यूनिट छुआ था, बिक्री का यह सिलसिला निरंतर जारी रहा और अगले 8 महीने में इस एसयूवी ने ३ लाख का आकड़ा पर किया था।
वहीं अगले 1 लाख यूनिट को पार करने में सिर्फ 7 महीने लगा और 35 महीने में विटारा ब्रेजा ने 4 लाख यूनिट का आकड़ा छुआ था। लेकिन ५ लाख यूनिट का आकड़ा छूने में इसे 11 महीने का लंबा समय लग गया। यह पिछले साल की ऑटो जगत में मंदी से प्रभावित हुआ है, जिस वजह से इसकी सबसे कम बिक्री भी ५३०२ यूनिट जुलाई २०१९में दर्ज की गयी है। इसके साथ ही सिर्फ डीजल वैरिएंट में उपलब्ध होने की वजह से भी बिक्री प्रभावित हुई है।
मारुति विटारा ब्रेजा पेट्रोल कंपनी ने पिछले साल घोषणा कर दी थी कि आगामी बीएस6 कंम्पालाइंट के चलते छोटे डीजल इंजन बंद करने वाली है। इस वजह से अब मारुति विटारा ब्रेजा को पेट्रोल इंजन के साथ लाने जा रही है। माना जा रहा है कि कंपनी ब्रेजा एसयूवी को बीएस6 अनुसरित 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लाने वाली है। कंपनी पहली बार इसे पेट्रोल इंजन के साथ उतारने वाली है।
हालांकि ऐसे भी कयास लगाए जा रहे है कि बाद में मारुति ब्रेजा को बीएस6 अनुसरित डीजल इंजन के साथ उतारा जा सकता है। हालांकि कंपनी ने इसकी अभी की जानकारी नहीं दी है।