Mahindra and Mahindra ने अपनी SUV कारों को Customize करने के लिए एक नई वेबसाइट पेश की है। मौजूदा समय में इस वेबसाइट पर कंपनी की महिंद्रा थार, महिंद्रा बोलेरो और महिंद्रा स्कॉर्पियो के कस्टमाइजेशन का विकल्प दिया गया है।
Customisation के तहत कंपनी ने थार डेब्रेक, स्कॉर्पियो एक्सट्रीम, बोलेरो स्टिंगर, बोलेरो एटीट्यूड, स्कॉर्पियो डार्क हॉर्स और अन्य कई मॉडल्स को शामिल किया है। महिंद्रा अपनी टीयूवी300, एक्सयूवी500 और केयूवी100 के लिए कस्टमाइजेशन बाद में पेश करेगी।
इस कस्टमाइजेशन के लिए ग्राहक नई महिंद्रा एसयूवी को खरीद सकते हैं या फिर पुरानी महिंद्रा एसयूवी को कस्टमाइज करा सकते हैं, हालांकि इसके लिए प्री-ओन्ड कारों को फिटनेस इवैल्युएशन से गुजरना होगा और इस इवैल्युएशन में पास होने के बाद ही कस्टमाइजेशन किया जाएगा।सभी नई कारों के रजिस्ट्रेशन के बाद उन्हें ग्राहकों के अलग-अलग शहरों से मुंबई भेजा जाएगा। इसके लिए महिंद्रा अपने लॉजिस्टिक पार्टनर के साथ साझेदारी कर इन कारों को मुंबई में लाएगी और इसके बाद इन कारों का कस्टमाइजेशन किया जाएगा।
महिंद्रा की कस्टमाइजेशन सर्विस तहत कस्टमाइजेशन के बाद भी फैक्ट्री वॉरंटी और कम्पोनेंट्स लेवल पर मिलने वाली वॉरंटी वैसी ही रहेगी, चाहे कार को मॉडिफाई ही क्यों कराया गया हो। अपनी एसयूवी को मन चाहा मॉडिफाई कराने के लिए ग्राहक वेबसाइट की लिस्ट से चुन सकते हैं। महिंद्रा ने अपनी फुल साइज एसयूवी एक्सयूवी500 के ऑटोमेटिक डीजल वैरिएंट को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसके बेस वैरिएंट १५.६५ लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरूआती कीमत पर उतारा गया है, जबकि टॉप वैरिएंट की कीमत १८.८८ लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है।