Mahindra ने अपनी प्रीमियम लग्जरी एसयूवी अल्टुरस जी 4 (Mahindra Alturas G4) का एक नया वैरिएंट पेश कर दिया है. कंपनी ने इसे 2WD High कहा है. इस नई एसयूवी की कीमत इसके मौजूदा 4WD वैरिएंट से करीब 1.20 लाख रुपये कम है.
G4 2WD में एक 360-डिग्री कैमरा, 18-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, मेमोरी फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, नौ एयरबैग, 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड सीट्स, ऐपल कार-प्ले और एंड्रॉयड ऑटो का सपोर्ट, LED फॉग लाइट्स, कॉर्नरिंग फंक्शन वाली टिंटेड ग्लास, HID हेडलैम्प्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, टीपीएमएस, एम्बिएंट लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल, LED टेल लाइट्स, LED DRLs जैसे ढेर सारे फीचर्स दिए गए हैं.
इस नई Alturas G4 2WD में एक 2.2-L का डीजल इंजन दिया गया है, जो 178 बीएचपी की पॉवर और 420 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस इंजन को 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का सपोर्ट दिया गया है.