प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड केटीएम (KTM) ने सीमित अवधि के लिए अपनी एक बेहतरीन बाइक की कीमत में कटौती करने का ऐलान कर दिया है. KTM ने अपनी शानदार बाइक केटीएम 250 एडवेंचर (KTM 250 Adventure) की कीमत में करीब २५००० रुपये की कटौती कर दी है. बता दें कि KTM बजाज ऑटो का एक प्रीमियम ब्रांड है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कस्टमर्स ३१ अगस्त २०२१ तक KTM 250 Adventure को करीब २.३ लाख रुपये में खरीद सकते हैं. मौजूदा समय में दिल्ली में इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत करीब २.५५ लाख रुपये है. केटीएम 250 एडवेंचर में २४८ cc लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है. इस इंजन से एडवांस्ड असिस्ट स्लिपर क्लच के साथ 30 PS का पावर और 24 Nm का टार्क उत्पन्न होता है.
केटीएम 250 एडवेंचर का इंजन ६-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. KTM 250 Adventure में क्रैश बंग्स, हेडलैंप प्रोटेक्शन, रेडिएटर प्रोटेक्शन ग्रिल, GPS ब्रैकेट और हैंडलबार पैड जैसे फीचर्स दिए गए हैं. बता दें कि 2012 में केटीएम भारतीय मार्केट में दाखिल हुआ था. मौजूदा समय में देश के 365 से अधिक शहरों और 460 स्टोर्स से ज्यादा स्टोर्स पर यह उपलब्ध है.