November 21, 2024
Kia Sonet Compact SUV भारत में Launch
Kia

Kia Sonet Compact SUV भारत में Launch

Kia Motors India ने भारत में अपनी कार Kia Sonet लॉन्च कर दी है। कार के बेस मॉडल १.२ लीटर इंजन के साथ HTE की कीमत ६.७१ लाख रुपये और टॉप मॉडल GTX+ की कीमत ११.९९ लाख रुपये रखी गई है। ये इंट्रोडक्टरी प्राइस (एक्स-शोरूम) हैं।

Kia Sonet दो ट्रिम्स में आती है-Tech Line और GT Line. टेक लाइन ट्रिम्स पांच वेरियंट्स HTE, HTK, HTK+, HTX और HTX+ में आता है। वहीं जीटी लाइन ट्रिम्स एक ही वेरियंट GTX+ में आता है। किआ सॉनेट में आपको तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जो १.२-लीटर पेट्रोल, १.५-लीटर CRDi डीजल इंजन और १.० -लीटर टर्बो-GDI पेट्रोल इंजन हैं। १.२ लीटर पेट्रोल इंजन सिर्फ ५ स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही आता है और ८३ PS की पावर जनरेट करता है। वहीं, १.५ लीटर डीजल इंजन ६ स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और फर्स्ट इन सेगमेंट ६ स्पीड अडवांस ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। मैन्युअल ट्रांसमिशन में यह १०० PS की पावर और ऑटोमैटिक में ११५ PS की पावर जनरेट करता है। वहीं, १.० लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन १२० PS की पावर और इसमें ७-स्पीड DCT और ६ स्पीड iMT ट्रांसमिशन में आता है।

इसमें १०.२५ -इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम, डीज़ल ऑटोमेटिक वेरियंट, मैनुअल ट्रांसमिशन में भी स्मार्ट की रिमोट इंजन स्टार्ट, वायरस प्रॉटेक्शन वाला स्मार्ट एयर प्यूरीफायर और ड्राइवर व को-पैसेंजर वेंटिलेटेड सीट्स जैसे फीचर्स शामिल हैं।अगर एक्सटीरियर की बात करें तो कार में सिग्नेचर ‘टाइगर नोज’ ग्रिल, LED हेडलैंप, हार्टबीट LED डीआरएल, और १६ इंच के क्रिस्टल कट अलॉय वील्ज मिलते हैं।

इंटीरियर में बड़ी टचस्क्रीन के साथ वर्टिकल AC वेंट्स, ४.२ इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ३-स्पोक स्टीयरिंग वील, क्रूज कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, फ्रंट पार्किंग सेंसर, ट्रेक्शन कंट्रोल और ७-स्पीकर BOSE ऑडियो सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा हाइट एडजेस्टमेंट के साथ ड्राइवर सीट, वायरलेस चार्जिंग, सनरूफ जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें ६ एयरबैग्स, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स, ABS with EBD, ब्रेक असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटर, प्रोजेक्टर हेडलैंप, और ऑटो हेडलैंप जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.