Kia Seltos भारतीय बाजार में सितंबर में लॉन्च हुई और यहां इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। सेल्टॉस एसयूवी ग्लोबल प्रॉडक्ट है, जिसे कई देशों में बेचा जाता है। अब इस पॉप्युलर एसयूवी को ऑस्ट्रेलेसियन न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (ANCAP) क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है। ANCAP में सेल्टॉस के ऑस्ट्रेलिया में बिकने वाले मॉडल का क्रैश टेस्ट किया गया था। यह मॉडल ऑस्टेलिया और न्यूजीलैंड में अक्टूबर 2019 में लॉन्च हुआ था।
सेल्टॉस के टेस्ट किए गए ऑस्ट्रेलियन मॉडल को अडल्ट प्रोटेक्शन में 85 पर्सेंट और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 83 पर्सेंट, रोड यूजर प्रोटेक्शन में 61 पर्सेंट और सेफ्टी असिस्ट फीचर्स के लिए 70 पर्सेंट स्कोर मिला है। इसी आधार पर इसे क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली।
ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड में बिकने वाली सेल्टॉस में 6-एयरबैग्स, एबीएस, ऑटोनॉमस इमर्जेंसी ब्रेकिंग (AEB) सिस्टम, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, इमर्जेंसी लेन कीपिंग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलते हैं।