साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Kia India ने अपनी मिड-साइज एसयूवी किया सेल्टॉस के साथ अगस्त 2019 से भारतीय बाजार में शुरुआत की थी। अब सिर्फ दो के अंदर ही कंपनी ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए, भारतीय बाजार में ३ लाख कारों की बिक्री का आंकड़ा छू लिया है।
Kia India द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने जुलाई 2020 में पहले 1 लाख यूनिट का आंकड़ा पार किया था। किया सेल्टॉस की बिक्री कंपनी की कुल बिक्री की 66 प्रतिशत है। वहीं कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी किया सॉनेट ने कंपनी की कुल बिक्री में 32 प्रतिशत की हिस्सेदारी दी है। इसके अलावा कार निर्माता कंपनी किया भारत में अपनी एमपीवी किया कार्निवल भी बेचती है, जिसकी अब तक 7,310 यूनिट्स बेची गईं हैं।
किया इंडिया ने कुछ समय पहले ही जानकारी दी थी कि वह भारत में अपनी रिटेल सेवाओं के नेटवर्क के विस्तार और डिजिटलीकरण पर ध्यान केंद्रित कर रही है। मौजूदा समय में किया के पूरे भारत में 300 टच पॉइंट हैं और अब कंपनी देश के छोटे शहरों में भी विस्तार करने की योजना बना रही है।