Kawasaki ने क्रिसमस के इस खास मौके पर भारतीय ग्राहकों के लिए Z900 को BS-6 इंजन के साथ लॉन्च किया है।नई कावासाकी Z900 को ८.५० लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर लॉन्च कि गई है।
2020 कावासाकी Z900 में चार राइडिंग मोड (स्पोर्ट, रेन, रोड व मैन्युअल), तीन स्तर का ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम तथा दो पॉवर मोड जोड़े गए है। कावासाकी जेड900 को बीएस-6 इमिशन नॉर्म में अपडेट किया गया है जिस वजह से इसके पॉवर आउटपुट में भी बदलाव आया है।
इसमें ९४८ सीसी का इंजन लगाया गया है जो १२१ बीएचपी का पॉवर और ९८.६ NM टॉर्क प्रदान करती है। इसमें ६ स्पीड गियरबॉक्स, स्लिप व अस्सिट क्लच के साथ लगाया गया है।
इस नए मॉडल में कंपनी ने नए टायर भी लगाए है। इसके अलावा कावासाकी जेड900 में कोई बदलाव नहीं किये गए है, कंपनी की यह बाइक भारत में पहली बीएस-6 मॉडल है।