Jeep Compass BS6 भारत में लॉन्च कर दि गई है। Jeep Compass BS6 को पेट्रोल व डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध कराया गई है, इसकी कीमत १६.४९ लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गयी है।
जीप कम्पास बीएस6 इंजन के साथ अब सिर्फ स्पोर्ट प्लस एमटी, लोंगिट्यूड ऑप्शन डीसीटी तथा लिमिटेड प्लस डीसीटी वैरिएंट के विकल्प में उपलब्ध है, अब पेट्रोल के बेसिक वैरिएंट के लिए ८९,०००रुपये अधिक देंगे होंगे। वहीं डीजल मॉडल के लिए १ लाख रुपये अधिक देने होंगे। जीप कम्पास बीएस6 को १.४ लीटर पेट्रोल व २.० लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन के साथ लाया गया है।
इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रूप से दिया गया है, इसके अलावा पेट्रोल में 7 स्पीड डीसीटी तथा डीजल में ९ स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। जीप कम्पास बीएस6 भारतीय बाजार में टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर, महिंद्रा एक्सयूवी500 जैसे वाहनों को टक्कर देती है, वर्तमान में इसके प्रतिस्पर्धियों को बीएस6 अवतार में लॉन्च कर दिया गया है।