Hyundai Verna Facelift को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे ९.३१ लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसे कई बदलावों के साथ लाया है। इसे चार वैरिएंट एस, एस+, एसएक्स तथा एसएक्स (O) ऑप्शन में लाया गया है तथा इसके टॉप वैरिएंट की कीमत १५.१० लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गयी है। हुंडई वरना फेसलिफ्ट में नया कैसकेडिंग फ्रंट ग्रिल, नए स्टाइल वाले एलईडी हेडलैंप, नया डुअल टोन अलॉय व्हील डिजाईन, नए डिजाईन के एलईडी टेललैंप तथा दोनों तरफ के बम्पर थोड़ा अपडेट किया गया है।
इंटीरियर की बात करें तो, हुंडई वरना फेसलिफ्ट में नया ८ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो सपोर्ट के साथ, नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नए स्टाइल वाले एसी वेंट्स, डैशबोर्ड पर नया वुड ट्रिम तथा कई सामान्य अपडेट किये गए है। हुंडई क्रेटा के १.४ -ली टर्बोचार्ज्ड इंजन 3 ड्राइविंग मोड, बदल जाता है . इसे १.५ लीटर पेट्रोल, १.५ लीटर डीजल व १.० लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के विकल्प में लाया गया है। इसका १.५ लीटर पेट्रोल इंजन ११३ BHP कि पॉवर तथा १४४ NM टार्क प्रदान करता है तथा १.५ लीटर डीजल इंजन ११३ बीएचपी का पॉवर व २५० न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसके साथ ही ६ स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का भी ऑप्शन दिया जाएगा।