Hyundai ने भारतीय बाजार में हुंडई Tucson 2020 SUV को लॉन्च कर दिया है। पहली बार Hyundai Tucson 2020 को Auto Expo 2020 में शोकेस किया गया था। भारतीय बाजार में यह हुंडई का फ्लैगशिप मॉडल है। नई Tucson में बीएस6 इंजन के साथ-साथ कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं और साथ ही साथ इंटीरियर में भी काफी कुछ नया दिया गया है।किमत की बात की जाए तो Hyundai Tucson 2020 SUV की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत २२.३० लाख रुपये है। 2020 Tucson में कई अपग्रेड देखने को मिलेंगे, जिसमें कास्कडिंग फ्रंट ग्रिल, शार्पर एलईडी हैडलाइट, रिवर्क्ड फॉग लाइट, रि-डिजाइन टेल लाइट और 18 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील दिए गए हैं।
इंटीरियर फीचर्स की बात करे तो हुंडई Tucson 2020 में ऑल ब्लैक कलर स्कीम, लैदर स्टीच्ड डैशबोर्ड, फ्लोटिंग टाइप 8 इंच एचडी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, इंफिनिटी 8 स्पीकर सिस्टम, पेनॉरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं सेफ्टी की बात की जाए तो इसमें 6 एयरबैग्स, हिल एसिस्ट, डीसेंट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (ईपीबी), एबीएस, ईबीडी, फ्रंट पार्किंग सेंसर और रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है।
इंजन की बात करे तो हुंडई Tucson 2020 पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। इसके पेट्रोल वेरिएंट में २.०-लीटर का इंजन दिया गया है जो कि १५३ bhp की पावर और १९२ Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसके डीजल वेरिएंट में २,० लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो कि १८२ bhp की पावर और ४०० Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात की जाए इसमें ८ स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। भारतीय बाजार में हुंडईi Tucson 2020 का मुकाबला जीप कंपास और XUV 500 से हो सकता है।