हुंडई ने भारत में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार Hyundai Ioniq 5 को लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली है. कंपनी ने हाल ही में अपने एक बयान में इस कार के बुकिंग डेट्स से पर्दा उठा दिया है. रिपोर्ट्स की अगर माने तो इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग 20 दिसंबर से शुरू कर दी जाएगी.
Hyundai Ioniq 5 एक ऑल इलेक्ट्रिक मॉडल है और कंपनी को उम्मीद है कि लॉन्च होने के बाद यह इलेक्ट्रिक कार भारत में काफी जबरदस्त परफॉर्म करेगी. इस इलेक्ट्रिक कार को सिंगल चार्ज में 480 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा. इस इलेक्ट्रिक कार को Hyundai दो बैटरी पैक्स के साथ लॉन्च करने वाली है. इस कार में पहला बैटरी पैक 58kWh की क्षमता वाला होगा वहीं इसका दूसरा बैटरी पैक 72.6kWh बैटरी पैक के साथ आता है.
इस इलेक्ट्रिक कार में रियर व्हील ड्राइव (RWD) के साथ ऑल व्हील ड्राइव (AWD) का भी ऑप्शन मिल सकता है. रेंज की अगर बात करें तो इसका 58kWh कैपेसिटी वाला बैटरी पैक 385 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है वहीं इसका दूसरा 72.6kWh वाला बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 480 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है.
इस इलेक्ट्रिक कार की बैटरी फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है. इस बैटरी को महज 18 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.