Honda Motorcycles ने भारतीय बाजार में अपनी पहली क्रूजर बाइक Honda H’Ness CB 350 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि इसे भारत में बनाया जाएगा। प्रीमियम अपील देने के लिए कंपनी इसे होंडा बिग विंग इंडिया नेटवर्क के अंतर्गत बेचेगी। कंपनी ने बताया कि बाइक की एक्स-शोरूम कीमत लगभग १.९० लाख रुपए है।
डिजाइन डिटेल्सकंपनी ने इसे रेट्रो डिजाइन देने की कोशिश की है। इसमें राउंड एलईडी हेडलैम्प, सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंटेशन, अलॉय व्हील्स, क्रोम हेडलाइट्स और बड़े फ्यूल टैंक, क्रोम फेंडर्ड, रियर शॉक एब्जॉर्बर, रेट्रो टर्न इंडीकेटर्स और रेट्रो स्टाइल एग्जॉस्ट पाइप दिए गए हैं। बाइक के इंजन और मिरर्स पर भी कई जगह क्रोम एलिमेंट्स देखने को मिल जाएंगे।
पावर स्पेसिफिकेशन कि बात करे तो हाईनेस सीबी 350 में ३४८.३६ सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है, जो ५५०० आरपीएम पर २०.८ हॉर्स पावर और ३००० आरपीएम पर ३० एनएम का टार्क जनरेट करता है। इसे ५-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।नई हाईनेस सीबी 350 में दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।