Honda Civic BS6 Diesel वैरिएंट को जुलाई में लॉन्च किया जाना है। इसको लेकर कंपनी ने Civic Diesel की प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी सिविक डीजल की बुकिंग अपने डीलरशिप और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ‘होंडा फॉर होम’ पर कर रही है।
एक तरफ जहां दूसरी कंपनियां बीएस6 इमिशन नॉर्म नियम लागू होने के बाद डीजल मॉडलों को बंद कर रही है वहीं होंडा डीजल मॉडलों को बेहतरी कर रही है।
होंडा सिविक के 10th जनरेशन को २०१९ में लॉन्च किया गया था। इस कार को तीन पेट्रोल वैरिएंट और एक डीजल वेरिएंट में उतारा गया था। इस कार को कई नए अपग्रेड जैसे एलईडी हेडलाइट, डे टाइम रनिंग लाइट, एलईडी टेललाइट के साथ उतारा गया था। इसके अलावा कार के विंडो लाइन, डोर हैंडल, ग्रिल और फॉग लैंप में क्रोम की फिनिशिंग दी गई है।
इंटीरियर की बात करें तो कार में ड्यूल टोन डैश बोर्ड के साथ आइवरी टोन अपहोल्स्ट्री, 8 वे एडजस्टिब्ल ड्राइवर सीट, ७-इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और फीचर्स दिए गए हैं।
होंडा सिविक के मौजूदा डीजल वैरिएंट में १.६-लीटर का बीएस4 डीटीईसी टर्बो डीजल इंजन लगाया गया है जो ११८ bhp पॉवर और ३०० Nm टॉर्क जनरेट करती है । कार में ६-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स लगाया गया है।