Honda CBR 250 RR को इस साल जुलाई में पेश किया जा सकता है। क्वाटर-लीटर इंजन वाली इस बाइक को बेहतरीन पावर और आकर्षक नए फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा। इस बाइक के इंजन की बात करें तो मौजूदा होंडा सीबीआर250आरआर में २४९ सीसी पैरलल-ट्विन, ८ वॉल्व, डीओएचसी, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया गया है। सीबीआर 250 आरआर का यह इंजन १२,५०० आरपीएम पर ३७.५ बीएचपी का पॉवर और ११,००० हजार आरपीएम पर २३ न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ ६-स्पीड का गियरबॉक्स दिया गया है।
जानकारी के अनुसार होंडा नई सीबीआर250आरआर के लिए नए तरह से डिजाइन किए गए पिस्टन का इस्तेमाल करेगा, जिसकी मदद से २४९ सीसी के इस इंजन से ज्यादा से ज्यादा पॉवर लिया जा सके। रिपोर्ट्स की माने तो इन बदलावों के बाद इस इंजन की पॉवर ३७.५ बीएचपी से बढ़कर ४०.४ बीएचपी तक हो सकती है।