Honda CB500X भारत में लॉन्च हो गई है। यह कंपनी की नई एडवेंचर टूरर बाइक है, जिसे होंडा ने पैरेलल-ट्विन इंजन के साथ लॉन्च किया है। इसकी बिक्री Honda के बिगविंग डीलरशिप नेटवर्क के जरिए होगी। Honda CB500X भारतीय बाजार में दो कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इनमें ग्रेंड प्रिक्स रेड और मैट गनपाउडर ब्लैक मैटेलिक शामिल हैं। इसकी गुरुग्राम एक्स-शोरूम कीमत ६,८७,३८६ रुपये है।
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) अपनी Honda CB500X के कम्प्लीट नॉक्ड डाउन (CKD) यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री करेगी। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है, जहां ग्राहक Honda BigWing के डीलरशिप्स पर इसे बुक कर सकते हैं।
Honda CB500X में पावर के लिए ८-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है। इसका इंजन ८५०० आरपीएम पर ४७ bhp की मैक्सिमम पावर और ६५०० आरपीएम पर ४३.२Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन असिस्ट/स्लिपर कल्च के साथ ६ स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।