Honda Motorcycles एंड स्कूटर इंडिया एचएमएसआई की लोकप्रिय और सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटी Activa भारत में लॉन्च हुए २० साल पूरे हो गए हैं। कंपनी ने इस मौके पर उत्सव मनाने के लिए Special 20 Anniversary Activa 6G लॉन्च कि है। कंपनी के मुताबिक एक्टिवा स्कूटी के देश में दो करोड़ ग्राहक हैं। Activa 6G के Anniversary Edition दो वेरिएंट्स – स्टैंडर्ड और डीलक्स में उतारा गया है। गुरुग्राम में स्टैंडर्ड वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत ६६,८१६ रुपये और डीलक्स वेरिएंट की कीमत ६८,३१६ रुपये है।
एनिवर्सरी एडिशन Activa 6G वेरिएंट को नए मैट मैच्योर ब्राउन कलर में पेश किया गया है। यह रेगुलर एक्टिवा से ज्यादा आकर्षक दिखता है। इस पर 20th एनिवर्सरी लोगो और एक स्पेशल गोल्डन एक्टिवा लोगो मौजूद है। इसके अलावा एक्टिवा के इस खास एडिशन में ब्लैक स्टील व्हील्स दिए गए हैं। नए वेरिएंट्स के स्पेसिफिकेशंस में कोई बदलाव नहीं किया गया है। होंडा एक्टिवा 6G में १०९.५१ cc फैन कूल्ड, ४ स्ट्रोक BS6 इंजन मिलता है। यह इंजन ५.७३ kW पावर और ८.७९ Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है। स्कूटर के फ्रंट और रियर में १३० mm ड्रम ब्रेक मिलते हैं। फ्रंट में टेलिस्कोपिक और रियर में ३ स्टेप एडजस्टेबल स्प्रिंग लोडेड हाइड्रॉलिक सस्पेंशन सेटअप मिलता है।