होंडा ने अपनी नई स्कूटर सेगमेंट में एक्टिवा 125 (Honda Activa 125) लॉन्च कि है। नई एक्टिवा कई सारे अपडेट्स के साथ लॉन्च की गई है। नई २०१८ होंडा एक्टिवा 125, कई नए फीचर्स और कॉस्मैटिक बदलाव के साथ पेश की गई है।
नई एक्टिवा 125 ,तीन वेरिएंट्स में आती है, एक्टिवा ड्रम, एक्टिवा ड्रम एलॉय और एक्टिवा डिस्क। इसकी शुरूआती कीमत ५९,६२१ रुपए है, इसमें नया एलईडी हेडलैंप, सेमी-डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे फिर्चस है।
नई एक्टिवा 125 के इंजन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है।इसमें वही पुराना १२५ सीसी का होंडा इको टेक्नोलॉजी (HET) इंजन लगा है। जो ८.५२ एचपी की पावर और १०.५४ एनएम टोक जनरेट करती है। इसका इंजन ऑटोमॅटिक ट्रांसमिशन से लैस है। एक्टिवा 125, ५९ किलोमीटर की माइलेज देती है।