Hero Xtreme 160R के 100 Million Edition मॉडल को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को १,०८,७५० रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया गया है।
Hero Motocorp ने जनवरी २०२१ में १० करोड़ टू-व्हीलर के उत्पादन रिकॉर्ड को पूरा किया था। इसके जश्न में कंपनी ने ६ स्पेशल एडिशन मॉडलों को लॉन्च करने की घोषणा की थी। इसी सूची में एक्सट्रीम 160आर के भी स्पेशल एडिशन मॉडल को शामिल किया गया था। एक्सट्रीम 160आर के 100 मिलियन एडिशन मॉडल में डुअल टोन पेंट का इस्तेमाल किया गया है जो इसे स्टैंडर्ड मॉडल से अलग बनाती है।
इस बाइक को रेड और व्हाइट डुअल टोन पेंट में पेश किया गया है। बाइक के साइड पैनल, फ्यूल टैंक, हेडलाइट मास्क और रियर पैनल में डुअल पेंट का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा बाइक के सभी फीचर्स स्टैंडर्ड मॉडल से लिए गए हैं। हीरो एक्सट्रीम 160आर में १६३ cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो १५ बीएचपी पॉवर और १४ एनएम का पीक टॉर्क प्रदान करता है।
इस बाइक में ५-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, साथ ही इस बाइक में ऑटो-सेल तकनीक भी दी गई है जिससे बाइक ट्रैफिक में आसानी से चलती है