November 21, 2024

Harley Davidson & Hero MotoCorp कि भारतीय मार्केट के लिए पार्टनरशिप

यूएस की जानी-मानी मोटरसाइकल निर्माता कंपनी Harley-Davidson ने भारतीय बाजार में टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Hero MotoCorp के साथ मिलकर आज आगे बढ़ने का ऐलान किया है Market Partnership। भारत में ये दोनों कंपनियां एक साथ अब नए सफर की शुरुआत करेंगी। हार्ले डेविडसन की बाइक्स के डिस्ट्रीब्यूशन से लेकर अन्य कार्यों को अब हीरो के जरिए मैनेज किया जाएगा।

डिस्ट्रिब्यूशन कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार, Hero MotoCorp भारत में Harley-Davidson की मोटरसाइकिलों की बिक्री एवं सर्विस करेगा और ब्रांड-एक्‍सक्‍लूसिव Harley-Davidson डीलर्स के नेटवर्क एवं हीरो के मौजूदा डीलरशिप नेटवर्क के जरिए हार्ले डेविडसन के पार्ट्स और एसेसरीज और जनरल मर्चेंडाइज राइडिंग गियर व एपरेल की बिक्री करेगा। लाइसेंसिंग कॉन्ट्रैक्ट के हिस्‍से के तौर पर Hero MotoCorp, हार्ले-डेविडसन ब्रांड नेम के तहत प्रीमियम मोटरसाइकिलों की कैटेगरी की डेवलपमेंट कर उसकी सेल करेगा।

भारतीय बाजार में हार्ले डेविडसन की शुरुआती बाइक Harley-Davidson Street 750 है। पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Harley-Davidson Street 750 में ७४९cc का लिक्विड कूल्ड, रेवोल्यूशन X वी-ट्विन इंजन दिया गया है जो कि ४००० Rpm पर ५९ Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कलर्स ऑप्शन की बात की जाए तो ये बाइक विविड ब्लैक, ब्लैक डेनिम, परफॉर्मेंस ऑरेंज, विविड ब्लैक डीलक्स और बाराकूला सिल्वर डीलक्स में उपलब्ध है। कीमत की बात की जाए तो हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ४,६९,००० रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.