EEVE भारतीय बाजार में चार Electric Scooter को सितंबर में लाॅन्च करने जा रही है। ईव के इलेक्ट्रिक स्कूटरों की रेंज में फोर यू, जेनिया, विंड और याॅर होंगे। कंपनी ने इनकी प्री-बुकिंग शुरु कर दी है।
फोर यू और जेनिया कंपनी की प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं। इनमें बाॅश के 250 वाॅट की इलेक्ट्रिक मोटर और ६० वोल्ट २० एएच क्षमता वाली लिथीयम-आयन बैटरी दी जा रही है, जो सिंगल चार्ज में ६० से ७० किलोमीटर तक चलेगी। बैटरी को फुल चार्ज करने में ४ से ६ घंटे लग सकते है। विंड और याॅर में 250 वॉट की मोटर और ६० वोल्ट २० एएच का बैटरी दी गई है। हालांकि, इन दो मॉडलों में लेड-एसिड बैटरी दी जा रही है। बैटरी को चार्ज करने में ७ से ८ घंटे लगेंगे वहीं सिंगल चार्ज में ये स्कूटर ५० से ६० किलोमीटर चल सकते हैं।
ईवी स्कूटर की पूरी रेंज में की-लेस एक्सेस, एंटी-थेफ्ट लॉक, यूएसबी पोर्ट और एलईडी लाइट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. स्कूटर एलाॅय व्हील और ट्यूबलेस टाॅयर के साथ उपल्बध होगी।