कार निर्माता कंपनी Citroen ने भारतीय बाजार में अपनी पहली कार के तौर पर Citroen C5 एयरक्रॉस को लॉन्च किया था। अब कंपनी अपने नए उत्पाद की तैयारी में लग गई है। कंपनी भारतीय बाजार में अपनी दूसरी कार के तौर Citroen C3 (सी21) कॉम्पैक्ट एसयूवी को उतारने वाली है।
Citroen C3 के सामने हिस्से में चौड़ा ग्रिल और इसके दोनों किनारों पर डुअल लेयर हेडलैंप्स दिए गए हैं जो कि बेहद शार्प लगते हैं और नई सी5 से मिलते जुलते हैं। सिट्रोन सी3 को अपराईट डिजाईन, फ्लैट बोनट, एंगुलर विंडशील्ड और फ्लैट रूफ दी गई है, जिसके आखिरी हिस्से को थोड़ा नीचे की ओर झुकाया गया है।
इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले दिया जाएगा। सिट्रोन सीसी21 कंपनी की कॉमन मोड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसमें सिट्रोन व प्यूजो के कई प्रोडक्ट तैयार किये जा चुके हैं। इस प्लेटफॉर्म को बहुत लोकलाइज किया गया है, कंपनी ने पहले ही घोषणा कर दी है कि आगामी मॉडलों को सिर्फ पेट्रोल इंजन में लाया जाएगा।
इस कार को १.२ लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लाया जाएगा, जो कि १०० एचपी का पॉवर व १५० एनएम का टार्क प्रदान करती है। इसमें मैन्युअल व ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स का विकल्प दिया जायेगा। कंपनी इसे कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में उतारने वाली है।