बेल्जियम की मोटरसाइकिल कंपनी Bullit ने हाल ही में Hero Scrambler का खुलासा किया है। यह बाइक Retro स्टाइल की 250 सीसी इंजन की बाइक है। बुलिट बेल्जियम में 50 सीसी से 150 सीसी की बाइक बनाती है लेकिन कंपनी ने अब 250 सीसी की स्क्रैंबलर बाइक का खुलासा करते हुए अपनी रेंज में इजाफा कर दिया है।
हीरो 250 हीरो 150 की हायर वैरिएंट है, बाइक में २५० सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन लगाया गया है जो २५.८ बीएचपी का पॉवर प्रदान करता है। बाइक का कुल वजन १४८ किलोग्राम है। यह बाइक अपने लुक्स के कारण इंटरनेट पर छा गई है। डिजाइन की बात करें तो, बुलिट हीरो एक नेकेड रेट्रो बाइक है जिसमे बड़े ऑफ रोड टायर लगाए गए हैं। बाइक को ऑफ रोडिंग और सिटी राइड को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।
इसमें १५-लीटर का टीयर ड्राप फ्यूल टैंक लगाया गया है इसपर गोल्डन फिनिशिंग की गई है। यह बाइक पूरी तरह ब्लैक पेंट में है और इसके फ्यूल टैंक, हेडलाइट, साइड पैनल और रिम में गोल्डन एक्सेंट दिया गया है।बाइक में सीधा हैंडल बार दिया गया है जिसके दोनों तरफ गोलाकार रियर व्यू मिरर लगाए गए हैं। वहीं, सामने गोलाकार एलईडी हेडलाइट दिया गया है। रेट्रो लुक के चलते हेडलाइट का साइज छोटा रखा गया है।बाइक में आगे अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन लगाया गया है।