TVS ने अपनी पॉप्युलर स्कूटर Jupiter Classic का बीएस6 मॉडल लॉन्च कर दिया। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत ६७,९११ रुपये है। पुराने मॉडल के मुकाबले इसकी कीमत 8 हजार रुपये ज्यादा है। कंपनी के जूपिटर पोर्टफोलियो में Classic स्कूटर का पहला वेरियंट है, जो बीएस 6 इंजन के साथ आया है।
जूपिटर के नाम में शामिल किए गए ET-Fi का मतलब ‘ईकोथ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन’ है। टीवीएस ने इस स्कूटर में यूएसबी चार्जर, फ्रंट में स्टोरेज स्पेस और टिंटेड वाइजर जैसे नए फीचर्स भी शामिल किए हैं। जूपिटर क्लासिक में ११० सीसी का इंजन दिया गया है।
कंपनी ने बीएस6 इंजन के आउटपुट फिगर की जानकारी अभी नहीं दी है। माना जा रहा है कि नई टीवीएस अपाचे बाइक्स की तरह इस जूपिटर में भी बीएस4 के मुकाबले बीएस6 में पावर थोड़ी कम हो सकती है। जूपिटर क्लासिक ईटी-एफआई स्कूटर कई कलर ऑप्शन में मिलेगा। इनमें सनलाइट आइवरी, ऑटम ब्राउन और नया इंडिब्लू शेड शामिल हैं।